Monday, April 15, 2013

राहे चलती

 1
शीत काल में
केसर औ  चन्दन
काया दमके  .
2
अलसाये से
तृण औ लतिकाए
चाँदी चमकी  .
3
सर्दी  है आई
गुड की चिक्की भाई
अलाव जले  .
4
हिम से जमे
ह्रदय के जज्बात
मै को से कहूं .
5
श्वेत  रजाई
धरा को खूब भाई
कण दमके .
6
सर्द मौसम
सुलगती है पीर
नीर न बहे .
7
तन्हा सड़क 
कंपकपाती राते
चाँदनी हँसे .
8
खोल खिड़की
आई शीत लहर
भानु भी डरा .

9
 थकित मन
दूर बैठी मंजिल
राहे चलती . 
  ----शशि पुरवार

--------------------------------------------------------------------
तांका --

1 .
झरते कण
अब ढँक रहे थे
वृक्ष औ रास्ते
हम तुम भी  साथ
जम गए जज्बात .
2
सर्द मौसम
सुनसान थे रास्ते
और  किनारे
कोई सिमट रहा
था, फटी कामरी में .
3
भाजी बहार
टमाटर लाल औ
गाजर संग
सूप की भरमार
लाल हुए है गाल .
4
मटर कहे
मेरी है बादशाही
गाजर बोली
सूप हलुआ लायी
सब्जियों की लड़ाई .
5
जमती साँसे
चुभती है पवन
फर्ज प्रथम   
जवानों की गश्त के
बर्फीले है कदम .

शशि पुरवार

17 comments:

  1. बहुत उम्दा,हाइकू और तांका, आभार शशि जी,
    Recent Post : अमन के लिए.

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
    आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा आज मंगलवार (16-04-2013) के मंगलवारीय चर्चा ---(1216) ये धरोहर प्यार की बेदाम है (मयंक का कोना) पर भी होगी!
    नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ!
    सूचनार्थ...सादर!

    ReplyDelete
  3. बहुत उम्दा,हाइकू .एक से बढ़ कर एक ......... शशि जी

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर .... हाइकु और तांका दोनों ही प्रभावशाली

    ReplyDelete
  5. वाह...
    बहुत बढ़िया!!!
    हायकू और तांका भी..दोनों ही लाजवाब!!

    अनु

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर....बेहतरीन प्रस्तुति
    पधारें "आँसुओं के मोती"

    ReplyDelete

  7. विचारपूर्ण भावुक
    गहन अनुभूति
    सुंदर रचना
    उत्कृष्ट प्रस्तुति
    बधाई

    आग्रह है मेरे ब्लॉग में भी सम्मलित हों

    ReplyDelete
  8. श्वेत रजाई
    धरा को खूब भाई
    कण दमके ...

    उम्दा हाइकू ओर गज़ब के तांका ... गर्मी में शरद का एहसास करा दिया ...
    बहुत खूब ..

    ReplyDelete
  9. वाह !!! बहुत बेहतरीन सुंदर हाइकू और तांका ,आभार,

    RECENT POST : क्यूँ चुप हो कुछ बोलो श्वेता.

    ReplyDelete
  10. सुंदर हाइकू .अच्छी प्रस्तुति .बधाई .

    ReplyDelete
  11. उत्तम भाव.
    आभार.

    ReplyDelete
  12. सुंदर हाईकु व तांका !
    सर्दियों की याद दिला दी आपने शशि जी... :)
    ~सादर!!!

    ReplyDelete
  13. भूल गईं दहशतगर्दी,
    चैत की पलास-पगड़ी देख
    खिसक गई सर्दी!

    ReplyDelete
  14. बहुत बहुत सुंदर. कम शब्दों में बात कहना अपने आप में चुनौती है... आप ने इस चुनौती को सटीकता से सम्हाला है -अभिनन्दन-

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए अनमोल है। हमें अपने विचारों से अवगत कराएं। सविनय निवेदन है --शशि पुरवार

आपके ब्लॉग तक आने के लिए कृपया अपने ब्लॉग का लिंक भी साथ में पोस्ट करें
.