Sunday, August 18, 2013

आजादी के बाद कितनी आजादी पायी है। ।?

आजादी के बाद
कैसी आजादी पायी है

लाखों टन अनाज
गोदामों में सड़ जाता है
फिर जाने कितने
भूखों का पेट भर पाता है

मोटी चमड़ी के
हाथों में दूध मलाई है
रंक  की थरिया में
फिर महंगाई आयी है

रोज नये वचन के
झूठे आश्वासन होते है
लुगड़ी चुपड़ी बात
भरे सियासी दिन होते है

चारे  और घपले
करने की दौड़ लगायी है
गरीबी रेखा में
फिर आधी जनता आयी है

उन्नति की डगर पर
अब तो मिटने लगे है गाँव
कंक्रीट के शहर में
खो जाती है पेड़ की छाँव

अब आधुनिकरण ने
बाजार में साख जमायी है
संकुचित मूल्यों से
कितनी आजादी पायी है।

-  शशि पुरवार
१६ /अगस्त /१३










11 comments:

  1. सार्थक रचना शशि जी ! हर शब्द से कड़वी सचाई बयान होती है ! बहुत बढ़िया !

    ReplyDelete
  2. सच्चाई को कहती सुंदर प्रस्तुति ।

    ReplyDelete
  3. यथार्थ को जीती रचना बधाई

    ReplyDelete
  4. सुन्दर यथार्थ का चित्रण किया है

    ReplyDelete
  5. आज येही सब तो हो रहा है, बिलकुल सही कहा आपने, बहुत सुंदर चित्रण किया है

    ReplyDelete


  6. आजादी के बाद
    कैसी आजादी पायी है

    हम सबको यह सोचने की आवश्यकता है...

    आदरणीया शशि पुरवार जी
    अच्छी सामयिक रचना के लिए साधुवाद !


    हार्दिक मंगलकामनाओं सहित...
    -राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  7. बहुत बढ़िया सच्चाई को उजागर करती उत्कृष्ट प्रस्तुति । बहुत बधाई आपको ।

    ReplyDelete
  8. सार्थक सामयिक रचना, बधाई.

    ReplyDelete
  9. कुछ भी कहना , सूरज को दीप दिखाने के बराबर होगा!

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए अनमोल है। हमें अपने विचारों से अवगत कराएं। सविनय निवेदन है --शशि पुरवार

आपके ब्लॉग तक आने के लिए कृपया अपने ब्लॉग का लिंक भी साथ में पोस्ट करें
.