Saturday, April 11, 2020

जीवन बचाने के लिए चिंतन जरूरी





मनुष्य व प्रकृति को बचाने के लिए चिंतन करना आज जीवन की महत्वपूर्ण वजह बन गई हैअपराधी सिर्फ वह लोग नहीं हैं जो खूंखार कृत्यों को अंजाम देते हैं अपितु प्रकृति के अपराधी आप और हम भी हैंजो प्रकृति पर किए गए अन्याय में जाने -अनजाने सहभागी बने हैं.

मौसम के बदलते मिजाज प्रकृति के जीवन चक्र में हस्तक्षेप करने का नतीजा है. 21 दिन के लाक डाउन के बाद भी कोरोना के बढ़ते कदम विनाश की तरफ जा सकते हैंजिसे रोकना बेहद जरूरी है.

मानव ने चाँद पर कदम रखकर फतेह हासिल की व आज भी अन्य ग्रहों पर जाकर फतेह करने का जज्बा कायम है लेकिन क्या प्रकृति पर काबू पाया जा सकता है प्रकृति जितनी सुंदर है वहीं उसे बंजर बनाने में मानव का बहुत बडा हाथ हैधरती को रासायनिक उर्वरों व संसाधनों द्वारा बंजर व शुष्क बनाकर मानवआग में घी डालने का काम कर रहा हैक्योंकि प्रकृति जहरीली गैसों से भरा बवंडर भी हैहम मानव निर्मित संसाधनों द्वारा प्रकृति से खिलवाड़ करके अपनी ही सांसों को रोकने का प्रबंध कर रहे हैंआज हम विश्व स्तर पर प्रकृति से युद्ध लड़ रहें हैंजिसमें उसका हथियार एक अदृश्य सूक्ष्म जीव है जिसने अाज जगत में कहर मचा रखा हैप्रकृति ने समय-समय पर अपनी ताकत का एहसास मनुष्य जाति को कराया हैलेकिन मानव फिर भी नहीं सँभला विकास को विनाश में परिवर्तित करने वाली स्मृतियां इतिहास में आज भी सुरक्षित हैं.

हम सबने प्रकृति का विध्वंस स्वरूप भी देखा हैकटते वनपर्यावरण प्रदूषणरासायनिक संसाधनों का दुरुपयोगप्लासटिककचरा ...इत्यादि के कारण बदलते मानसूनभूकंपबादल फटनामहामारीसूखप्रलय ...अादि प्रकृति के जीवन चक्र में हस्तक्षेप करने का दुष्परिणाम हैपहले भी कई महामारी आईधरा का संतुलन बिगडाउसके बाद जीवन को पुनपटरी पर लाने के लिए बहुत जद्दोजहद करनी पडी हैहम सबने सुना है कि जब जब धरती पर बोझ बढता है वह विस्फोट करती हैप्रकृति अपने अस्तित्व को बचाने के लिए मूक वार करके अपना विरोध जाहिर कर देती है लेकिन दंभ में डूबा यह मानव मन कहाँ कुछ समझना चाहता है?

मानव की मृगतृष्णा,अंहकार की पिपासा के कारण ही संपूर्ण विश्व पर संकट मंडरा रहा है कुछ देशों द्वारा स्वयं को शक्तिशाली घोषित करने के लिए किसी भी हद तक जाना शर्मनाक कृत्य हैइन विषम परिस्थिति में सीमा पर गोलीबारी होना सीजफायर तोड़नाकिसी आतंकवादी होने से कम नहीं है .यह उनके कुंसगत मन का घोतक हैक्या एेसे तत्व मानवता के प्रतीक हैं चीन द्वारा जैविक हथियार बनाना उसी की दूषित करनी का फल हैयह कैसी लालसा है जिसमें उसने करोडो जीवन दांव पर लगा दियेउसकी लोभ पिपासा महामारी बनकर जीवन को लील रही हैजिसका खामियाजा संपूर्ण विश्व भुगत रहा हैमानव जाति का अस्तित्व खतरेें में है .स्वयं को शक्तिशाली घोषित करने के लिए विश्व की शक्तियां किसी भी स्तर तक गिर सकती है जहां से सिर्फ पतन ही होगा .  लेकिन अभी इन बातों से इतर जीवन को बचाना महत्वपूर्ण है.

कोविड-19 के कहर से संपूर्ण विश्व ग्रस्त है वैश्विक संकट गहराता जा रहा है तेजी से बढ़ता संक्रमण चिंता का विषय हैलेकिन साथ में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अमानवीय व्यवहार करनाहमारी प्राचीन संस्कृति व सभ्यता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं.

यह कैसी प्रगति है क्या हमारे कदम आगे बढ़े हैंया हमें दो कदम पीछे जाकर चिंतन करने की आवश्यकता हैक्या मानवीय संवेदनाअों की मृत्यु हो गई हैया संवेदनाएं ठहरने लगी हैहिंसा का यह दौर किस पृष्ठभूमि से जन्मा हैकिताबी ज्ञानसाहित्यसमाज व मनन चिंतन के अतिरिक्त हमें अपनी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति के गलियारों में घूमने की आवश्यकता हैपीडा से ग्रस्त जीवन घरों में कैद हैकहीं वह विकृति को जन्म दे रहा है तो कहीं शारीरिक व मानसिक हिंसा द्वारा जीवन के मूल्यों का हृास हो रहा है.

संकट के इस दौर में असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसा के समाचार मानवीय पतन का परिचायक हैसेवा कर्मचारीडाक्टरकुछ लोगकई संस्थाएं अपनी जान जोखिम में डालकर निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहीं हैं इनके साथ दुर्व्यवहार करने की खबरें मन को आहत करती हैकोविड-19 को हिंसा द्वारा नहीं संयम द्वारा ही जीता जा सकता है आज इस संयम की संपूर्ण विश्व में आवश्यकता है.

जीवन महत्वपूर्ण हैजान है तो जहान हैमानव ही मानव को बचाने का माध्यम बना है एक दूसरे की मदद करनासोशल डिस्टसिंग एवं स्वयं के संक्रमित होने की सही जानकारी सरकार को प्रदान करना जिससे एक नहीं हजारों लाखों जीवन को बचाया जा सकता हैजिसमें सामर्थ है वह मदद करें जिससे गरीबों की परेशानियों का हल भी निकल सकता है.कोरोना की चैन को तोड़ना आवश्यक है वरना यह नरसंहार विश्व में तबाही का बहुत बड़ा कारण बनेगा.

राज्य सरकारी धीरे-धीरे लॉक डाउन बढ़ा रही  है जीवन को गति देने के लिए नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है किंतु अभी मैं बहुत से लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैंऐसा करके वह स्वयं की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैंशांत रहेंनियमों का पालन करते हुए काम करें असंयमितअस्त व्यस्त हुए जीवन को आज संयमचिंतन व अनुशासन द्वारा ही बचाया जा सकता हैंजिससे हम सबी को कोरोना के भय से निजात मिले.
शशि पुरवार


4 comments:

  1. आज के समय की अहम जरूरत है आपकी यह प्रस्तुति । बहुत-बहुत शुभकामनाएँ आदरणीया।

    ReplyDelete
  2. मैंने, कतिपय कारणों से, अपना फेसबुक एकांउट डिलीट कर दिया है। अतः अब मेरी रचनाओं की सूचना, सिर्फ मेरे ब्लॉग
    purushottamjeevankalash.blogspot.com

    या मेरे WhatsApp/ Contact No.9507846018 के STATUS पर ही मिलेगी।

    आप मेरे ब्लॉग पर आएं, मुझे खुशी होगी। स्वागत है आपका ।

    ReplyDelete
  3. आप सभी का दिल से आभार

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए अनमोल है। हमें अपने विचारों से अवगत कराएं। सविनय निवेदन है --शशि पुरवार

आपके ब्लॉग तक आने के लिए कृपया अपने ब्लॉग का लिंक भी साथ में पोस्ट करें
.