श्वेत
चाँदनी पंख पसारे
उतरी ज्यों उपवन में
पुष्प कुटज के जीवट लगते
चटके सुन्दर, वन में
उतरी ज्यों उपवन में
पुष्प कुटज के जीवट लगते
चटके सुन्दर, वन में
श्वेत
श्याम सा रूप सलोना
फूल सुगन्धित काया
काला कड़वा नीम चढ़ा है
ग्राही शीतल माया
फूल सुगन्धित काया
काला कड़वा नीम चढ़ा है
ग्राही शीतल माया
छाल
जड़ें और बीज औषिधि
व्याधि हरे जीवन में
पुष्प कुटज के जीवट लगते
चटके सुन्दर, वन में
व्याधि हरे जीवन में
पुष्प कुटज के जीवट लगते
चटके सुन्दर, वन में
बियावन
जंगल के साथी
पर्वत तक छितराये
आग उगलती जेठ धूप में
खिलकर जश्न मनाये
पर्वत तक छितराये
आग उगलती जेठ धूप में
खिलकर जश्न मनाये
चटके
सुन्दर,
वन
में
छोटा
द्रुम फूलों से लकदक
अवमानित सा रहता
पाषाणों का वक्ष चीरकर
रस का झरना बहता
अवमानित सा रहता
पाषाणों का वक्ष चीरकर
रस का झरना बहता
चट्टानों
को चीर बनाते
ये शिवलोक विजन में
पुष्प कुटज के जीवट लगते
चटके सुन्दर, वन में
ये शिवलोक विजन में
पुष्प कुटज के जीवट लगते
चटके सुन्दर, वन में
शशि
पुरवार