एक स्त्री
अपना सब कुछ न्यौछावर कर देती
एक स्त्री पुरुष के बिना कहे
उसकी हर छोटी ज़रूरतों
का ध्यान रखती है
वही स्त्री पुरुष द्वारा
हिरणी सी कुचली भी जाती है
एक स्त्री
माँ बनकर अपनी ममता लुटाती है
वही स्त्री
सभी रिश्तों की परिभाषा का
किरदार जीवन में निभाती है
पर वही स्त्री उस ममता का
कितना मोल पाती है ?
एक स्त्री
दो पल सुख की ख़ातिर
स्वयं के दर्द सहलाती है
एक स्त्री ही हर बंधन में
जकड़ी जाती है
एक स्त्री ही अपने घर में
पराई कहलाती है
टूट कर जीती है वह अपनो के लिए
क्या दो स्नेहिल शब्दों का मोल भी
कंठ लगाती है ?
हर पल लड़ती है अपनो के लिए
लेकिन क्या
ख़ुद के लिए इक कोना सजाती है
आवाज़ उठाए तो बग़ावत है
आवाज़ दब जाए तो
कुचली जाने के लिए तैयार है
जीवन के हर मोड़ पर
क्यूँ स्त्री ही छली जाती है
पुरुषों को जन्म देने वाली
स्त्री स्वयं पुरुषों द्वारा ही
कुचली जाती है
बचपन , जवानी या हो बुढ़ापा
स्त्री कभी निर्भया, कभी परितज्य
कभी अवसादों में स्वयं को
घिरा पाती है
एक स्त्री अपने ह्रदय के
तहखानो में
बंद अपने सपनो
अपनी अभिलाषाओं
अपने विचारों से
पल पल लड़ती है
लेकिन वही स्त्री
जीवन के हर मोड़ पर
चट्टानों से खड़ी
हर तूफ़ानों से
उन्ही अपनों के लिए
लड़ती नज़र आती है
स्त्री बिना कुछ कहे
अपने हर दर्द पर
मलहम लगाती है लेकिन
क्या स्त्री को मिलती है ?
जीवन की तपती ज़मीन पर
शीतल वृक्ष की छाँव
जहां वह निश्चल सी
खिलखिलाती है
गुनगुनाती है ?
शशि पुरवार
आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज बुधवार 11
ReplyDeleteनवंबर 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
बहुत सुंदर।
ReplyDeleteसुन्दर सृजन
ReplyDeleteआपकी इस प्रस्तुति का लिंक 12.11.2020 को चर्चा मंच पर दिया जाएगा। आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ाएगी|
ReplyDeleteधन्यवाद
दिलबागसिंह विर्क
सुन्दर प्रस्तुति
ReplyDeleteसुंदर रचना
ReplyDeleteपुष्पा मेहरा
aap sabhi ka hardik dhnywad
ReplyDeleteस्त्री की वेदना का सुन्दर व सटीक चित्रण!... बहुत खूब!
ReplyDeleteSunder sachchai
ReplyDeleteAti sunder stree khud hi abhujh hai
ReplyDeleteसामायिक विषय पर गंभीरता से लिखी गई रचना, प्रभावशाली लेखन।
ReplyDeleteNice Post :-👉 Beauty Khan Whatsapp Number
ReplyDeleteCasino Sites in India
ReplyDeleteTop 5 온라인 카지노 순위 Indian Online 퍼스트 카지노 Casinos 에이트카지노 for 스포츠분석 Indian 벳 티비 Players in 2021