मौसम सुहाना
श्रावण का बहाना
सावनी तीज में
रिमझिम रिमझिम
सलोनो पे
नेह बरसते.
चंचल बचपन
रूसना - मनाना
लड़ना - झगड़ना
खेलते - हँसते ,
मृदुल मानस
पटल पे
अंकित मधुर
स्नेह के
पक्के रिश्ते .
बदली बेला की
परिपाटी
किया सोलह श्रृंगार
जवानो के संग
बहना भी तैयार ,
ह्रदय में सरगर्मी
मन में झंकार
उबलता लहू
मर मिटने को बेताब
गर्व से फूली छाती
नूर नैनो में भरते .
निमित्त भाव
मधुर बेला में
सुशोभित
तिलक ललाट
पाणी मूल पे रक्षा सूत्र
अधरों पे विजयगान
अग्रज तुम्हारे खंधो पे
है वतन का मान
गर्मजोशी भरे क्षण
करते सरहद पे विदा
पर नयनो से
मोती न झरते .
एक नयी पहल
संरक्षित हो
हरित चादर
बांध तरुवर को तागा
जेठ से किया वादा
खिलेगी सलोनी धरा
बरसेंगे फूल ,होगा
अवनि का उपहार
कर श्रावण का बहाना
इन्द्र भी झमाझम बरसते .
सुखमय पल
जीवन भर
होती मधुर यादें
रक्षाबंधन की सौगात
स्नेह और मिलन
का पर्व
वचन का पालन
वादों का सम्मान
रेशमी डोर से बंधे
ये रिश्ते खूब फलते .
---शशि पुरवार
 
  
 
   
 
  
    
  
श्रावण का बहाना
सावनी तीज में
रिमझिम रिमझिम
सलोनो पे
नेह बरसते.
चंचल बचपन
रूसना - मनाना
लड़ना - झगड़ना
खेलते - हँसते ,
मृदुल मानस
पटल पे
अंकित मधुर
स्नेह के
पक्के रिश्ते .
बदली बेला की
परिपाटी
किया सोलह श्रृंगार
जवानो के संग
बहना भी तैयार ,
ह्रदय में सरगर्मी
मन में झंकार
उबलता लहू
मर मिटने को बेताब
गर्व से फूली छाती
नूर नैनो में भरते .
निमित्त भाव
मधुर बेला में
सुशोभित
तिलक ललाट
पाणी मूल पे रक्षा सूत्र
अधरों पे विजयगान
अग्रज तुम्हारे खंधो पे
है वतन का मान
गर्मजोशी भरे क्षण
करते सरहद पे विदा
पर नयनो से
मोती न झरते .
एक नयी पहल
संरक्षित हो
हरित चादर
बांध तरुवर को तागा
जेठ से किया वादा
खिलेगी सलोनी धरा
बरसेंगे फूल ,होगा
अवनि का उपहार
कर श्रावण का बहाना
इन्द्र भी झमाझम बरसते .
सुखमय पल
जीवन भर
होती मधुर यादें
रक्षाबंधन की सौगात
स्नेह और मिलन
का पर्व
वचन का पालन
वादों का सम्मान
रेशमी डोर से बंधे
ये रिश्ते खूब फलते .
---शशि पुरवार
 
 
 
 Posts
Posts
 
 
 
 
बहुत ही बढ़िया
ReplyDeleteसादर
रिमझिम फुहार से रिश्तों तक सब सुहाना !
ReplyDeleteवाह जी सुंदर
ReplyDeletebahut accha likha hai apne !!
ReplyDeleteyashwant ji ,swati ji vaani ji kajal kumar ji , aap sabhi ka bahut bahut shukriya .
Deleteबहुत कोमल भावनाओं से पिरोया है ... यादों के इस हसीन झरोखे को ...
ReplyDeleteरक्षा बंधन की शुभकामनायें ...
बहुत सुन्दर भावमय शब्द चित्र ...
ReplyDeleteबहुत सुन्दर शशि जी
ReplyDeleteबहुत सुन्दर....
ReplyDeleteरुसना "मनाना" क्यूँ नहीं लिखा...??पटाना शब्द ज़रा खटका.आपकी रचना के स्तर से ज़रा कमतर लगा.:-)
सस्नेह
अनु
बहुत खुबसूरत रचना अभिवयक्ति.........
ReplyDeleteयूँ ही नेह बरसता रहे, रिमझिम पड़े फुहार
ReplyDeleteसावन माह में पड़ते सदा,नए नए त्यौहार,,,,,,
बहुत कोमल भावों सजी सुंदर रचना,,,,,
RECENT POST...: जिन्दगी,,,,
क्या बात ! बहुत खूब |
ReplyDeleteस्नेह बरसाती रचना ...
ReplyDeleteबहुत खुबसूरत रचना है दी ..... :-)
ReplyDelete