Tuesday, September 18, 2012

जाने कहाँ आ गए हम



जाने कहाँ आ गए हम
छोड़ी धरती
चूमा गगन .

आकांशाओ  के  वृक्ष  पर  
बारूदो का  ढेर बनाया
तोड़े पहाड़ , कटाये   वन 
दूषित कर पवन ,रोग लगाया
सूखी हरीतिमा की  छाँव
सिमटे  खेत , गाँव
बना  मशीनी इंसान
पत्थर की मूरत भगवान .

जग का बदला स्वरुप
नए उपकरण ,
मशीनी इंसान ,
रोबोट सीखे काम ,
नए नए  आविष्कार
खूब फला कृत्रिम व्यापार 
मशीनी  होते काम
मानव  चाहे पूर्ण  आराम
माथे की मिट जाये  शिकन .

भर बारूद , रोकेट
संग, उड़  चला अंतरिक
विधु  पे पड़े कदम 
मिला नया मुकाम ,
पर धुएं में मिले जहर से 
कम होती ओजोन की  छाँव
सौर मंडल पर भी
प्रदुषण के बढ़ते कदम
यह हार है या जीत
जब खतरा बन रही
जीवन पर , अविष्कारों 
की बढती भीड़
न बच सकी धरणी 
न छूटा  गगन .
-------------शशि पुरवार

19 comments:

  1. हमें इतनी सुन्दर धरोहर मिली थी, हम नष्ट करने पर तुले हैं।

    ReplyDelete
  2. sachhi...jeevandayani maa ko noch rahen hain...nasht karne par tule hain...

    nice poem shashi
    bless u
    anu

    ReplyDelete
  3. आपकी कविता में भावों की गहनता व प्रवाह के साथ भाषा का सौन्दर्य भी है .उम्दा पंक्तियाँ .

    ReplyDelete
  4. बहुत ही बढ़िया


    सादर

    ReplyDelete
  5. बिल्कुल सही कहा आपने...! आगे बढ़ते बढ़ते हम क्या कुछ खोते जा रहे हैं.... इसके बारे में सोचने की बहुत ज़्यादा ज़रूरत है..! बहुत बढ़िया रचना !
    ~सादर !

    ReplyDelete
  6. कलयुग की इस रेश में,मशीन बना इंसान
    अविष्कार करते रहे ,भूल गये भगवान,,,,,,,,

    RECENT P0ST फिर मिलने का

    ReplyDelete
  7. सार्थक रचना..
    हम आगे तो बढ़ रहे है.पर प्रकृति के मोल को
    नष्ट करके..जो भविष्य के लिए उचित नहीं...

    ReplyDelete
  8. आपकी रचनायें दिल को छू जाती हैं, गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  9. वाह ... बेहतरीन

    ReplyDelete
  10. ये हार है या जीत ... बस कभी कभी ये नहीं समझ आता ..
    पर फिर भी निर्माण, सृजन तो होता रहेगा ...
    लाजवाब रचना है ...

    ReplyDelete
  11. कल 21/09/2012 को आपकी यह बेहतरीन पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  12. पूर्ण अर्थ लिए हुए खूबसूरत रचना

    ReplyDelete
  13. sach hai ki ham paryawaran par bahut atyachar kar rahe hain

    ReplyDelete
  14. दुःख तो इस बात का है ..की सब कुछ जानने पर भी ...हम कुछ नहीं कर रहे ......something substantial!!!

    ReplyDelete
  15. बहुत सुन्दर भाव पूर्ण.... अपनी पृथ्वी के पर्यावरण से छेड़छाड़ के बाद अन्य ग्रहों की ओर ..बढ़ चले हम....बेहद मार्मिक प्रस्तुति....

    ReplyDelete
  16. यह विकास कहीं हमारे विनाश का कारण न बने...बहुत सार्थक प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  17. We have done so much wrong in the name of development. Wish we can maintain a balance. Thought provoking poem.

    ReplyDelete
  18. यह तथाकथित दिशाहीन विकास ही सर्वनाश का कारण बनता जा रहा है ।
    सुन्दर रचना के लिए बधाई ।

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए अनमोल है। हमें अपने विचारों से अवगत कराएं। सविनय निवेदन है --शशि पुरवार

आपके ब्लॉग तक आने के लिए कृपया अपने ब्लॉग का लिंक भी साथ में पोस्ट करें
.



समीक्षा -- है न -

  शशि पुरवार  Shashipurwar@gmail.com समीक्षा है न - मुकेश कुमार सिन्हा  है ना “ मुकेश कुमार सिन्हा का काव्य संग्रह  जिसमें प्रेम के विविध रं...

https://sapne-shashi.blogspot.com/

linkwith

http://sapne-shashi.blogspot.com