गीत .....
भरी पिचकारी ,
छाई है खुमारी
भरी पिचकारी ,
छाई है खुमारी
भीगा तन - मन ,
मोरे कान्हा तोरे संग .
मोरे कान्हा तोरे संग .
भीगी अंगिया चोली ,
रंगो की है होली
रंगो की है होली
प्यार बेशुमार ,
नशा चढ़े बार -बार .
नशा चढ़े बार -बार .
नयन मिले ,
धड़कन बढे
धड़कन बढे
नटखट सैयां
मोहे अंग लगे .
मोहे अंग लगे .
रंगो की बौछार ,
नहीं गिले -शिकवे आज
नहीं गिले -शिकवे आज
प्रेम की फुहार ,
है यह मिलन का त्यौहार.
है यह मिलन का त्यौहार.
खुशियाँ आये बार -बार ,
मन की पुकार
मन की पुकार
मोरे कान्हा तोरे संग ,
जुड़े है दिल के तार .
जुड़े है दिल के तार .
भर पिचकारी .........!
----------------------------------------- !!!!!!!!!!!!!!! !------------------ ........क्षणिकाएँ,.......!
१ ) करे श्रींगार
पिया का प्यार
लज्जा गुलाबी
अधर हुए लाल
रंग -अबीर से
रंगे है गाल.
२) गुझिया पपड़ी
भांग की कुल्फी
होली में है खास ,
बाजारो की
रौनक बढाये
रंग बिरंगी पिचकारी ,
और गुलाल .
पटी है दुकाने
आये नटखट बाल गोपाल .
३) फूलो पत्तो का
प्रस्फुटन बसंत
प्रकृति करती सृजन
बयार की उन्माद
फैला चारो दिशाओ
में उल्लास .
४) गुब्बारो में
पिया का प्यार
लज्जा गुलाबी
अधर हुए लाल
रंग -अबीर से
रंगे है गाल.
२) गुझिया पपड़ी
भांग की कुल्फी
होली में है खास ,
बाजारो की
रौनक बढाये
रंग बिरंगी पिचकारी ,
और गुलाल .
पटी है दुकाने
आये नटखट बाल गोपाल .
३) फूलो पत्तो का
प्रस्फुटन बसंत
प्रकृति करती सृजन
बयार की उन्माद
फैला चारो दिशाओ
में उल्लास .
४) गुब्बारो में
भर के पानी ,
फैके बालगोपाल
बड़े - बूढ़े भागते
इधर -उधर
छिटके रंगो की मार
बुरा न मानो होली है
सब तरफ गूंजे यही आवाज .
फैके बालगोपाल
बड़े - बूढ़े भागते
इधर -उधर
छिटके रंगो की मार
बुरा न मानो होली है
सब तरफ गूंजे यही आवाज .
-----------------------------! !----------------------------
हाइकु ...........!
१ ) ले पिचकारी
भरे रंग गुलाबी
छोरो की टोली
२) खिले पलाश
अंबुआ की बहार
फागुन आया .
३) रंगो की होली
मिलन का त्योहार
गुझिया खास .
४) ले पिचकारी
भरे रंग गुलाबी
बाल गोपाल .
५) उड़े गुलाल
रंगो का है खुमार
प्यारी सौगात .
६) कृष्ण राधा की
प्यार की है प्रतिक
अमरबेल .
:-------शशि पुरवार
----------------------------------------------! !-------------------------------
दोस्तो इस बार सोचा की होली पर सब रंग बिखेरूं .....इसीलिए मिली जुली प्रस्तुति .......आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाये ...........