खुदा की दी हुई
एक अनमोल - अनुपम ,
भेटं " बेटियां "
हीरे जैसी मजबूत होती है,
बेटियां
चिड़ियों सी चहकती ,
हिरनों सी मचलती ,अपने प्यारे हाथो से
दुलार कर और
मीठी बातो से , सारे
दुःख - दर्द हर लेती है ,
" बेटियां "
दिल के करीब , पर
उतनी ही
समझदार होती है
बेटियां .........!
घर आंगन में ,
किलकारी भरती
और अपने नवजीवन में ,
नए घर को भी
रौशन करती है,
ये बेटियां .
एक ही नहीं , दो परिवारों का
मान बढाती है ,
ये बेटियां .
नए संसार को, नयी उत्त्पति देकर
नया जीवन संवारती है ,
ये बेटियां .
बेटी - बहन - सखी - पत्नी और माता ,
ये सारे रिश्ते निभाती है
सि र्फ
" बेटियां "
बेटियों से ही तो ,
जीवन की उत्पत्ति होती है ... !
बहुत ही अनमोल है ,
ये बेटियां .
मत गर्भावस्था में ,
मारो इन्हें .जग की जननी है ,
ये बेटियां .. !.
रक्षा करो इनकी ,
सम्मान दो इन्हें .
नहीं तो हमेशा के लिए ,
सिर्फ " यादें "
बन जाएँगी ,
ये ,
" बेटियां "
:- शशि पुरवार