नये छंद से, नये बंद से
नये हुए अनुबंध
नयी सुबह की नयी किरण में
नए सपन की प्यास
नव गीतों के रस में भीगी
मन की पूरी आस
लगे चिटकने मन की देहरी
शब्दों के कटिबंध
नयी हवाएँ, नयी दिशाएँ
बरसे नेही, बादल
छोटी छोटी खुशियाँ भी हैं
इन नैनों का काजल
गमक रही है साँस साँस भी
हो कर के निर्बंध
नये वर्ष के नव पन्नों में
नये तराने होंगे
शेष रह गये सपन सलोने
पुनः सजाने होंगे
नयी ताजगी आयी लेकर
नये साल की गंध
--शशि पुरवार
३० दिसंबर २०१३
अनुभूति पत्रिका में प्रकाशित मेरा गीत ---- सभी ब्लोग्गर मित्रो को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये , मंगलकामनाये ....... नव वर्ष आपके जीवन में खुशियाँ , सुख , समृद्धि लेकर आये। .
नये हुए अनुबंध
नयी सुबह की नयी किरण में
नए सपन की प्यास
नव गीतों के रस में भीगी
मन की पूरी आस
लगे चिटकने मन की देहरी
शब्दों के कटिबंध
नयी हवाएँ, नयी दिशाएँ
बरसे नेही, बादल
छोटी छोटी खुशियाँ भी हैं
इन नैनों का काजल
गमक रही है साँस साँस भी
हो कर के निर्बंध
नये वर्ष के नव पन्नों में
नये तराने होंगे
शेष रह गये सपन सलोने
पुनः सजाने होंगे
नयी ताजगी आयी लेकर
नये साल की गंध
--शशि पुरवार
३० दिसंबर २०१३
अनुभूति पत्रिका में प्रकाशित मेरा गीत ---- सभी ब्लोग्गर मित्रो को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये , मंगलकामनाये ....... नव वर्ष आपके जीवन में खुशियाँ , सुख , समृद्धि लेकर आये। .