१
प्रीत पुरानी
यादें हैं हरजाई
यादें हैं हरजाई
छलके पानी।
२
नेह के गीत
आँखों की चौपाल में
मुस्काती प्रीत
३
सुधि बैचेन
रसभीनी बतियाँ
महकी रैन
४
जोगनी गंध
फूलों की घाटी में
शोध प्रबंध
५
धूप चिरैया
पत्थरों पर बैठी
सोनचिरैया
.-----शशि पुरवार








